हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक छोटे से गाँव से निकलकर कॉरपोरेट सेक्टर में एक दशक से भी ज़्यादा समय तक मानव संसाधन विभाग में अपनी सेवाएँ दे चुके एवं वर्तमान में विभिन्न नेशनल और मल्टीनेशनल कम्पनियों में कॉरपोरेट ट्रेनर के तौर पर पहचान बनाने वाले कुमार संदीप ने एक सफल व्यवसायी के रूप में भी स्वयं को स्थापित किया है। Talent Sapphire Pvt. Ltd. और Trainorz.com इनके उपक्रम हैं। अपनी इस यात्रा में इन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। कहीं पथ दुर्गम था तो कहीं मंज़िल बहुत दुष्कर। अपने इन्हीं अनुभवों को कुमार संदीप ने शब्दों में ढालकर कविताओं का रूप देते हुए; इस पुस्तक “मुझ से मुझ तक” के माध्यम से पाठकों के सामने लाने का प्रयास किया है। यूँ तो ये कवितायें संदीप जी के कॉरपोरेट जॉब से निकलकर व्यवसायी बनने के बीच मिली आशाओं-निराशाओं, सफलताओं और असफलताओं की कहानी हैं साथ ही क़हीं ना कहीं ये कवितायें पढ़ने वालों को भी जीवन के चुनौतीपूर्ण हालातों में साहस और उत्साह के साथ डटे रहने में मदद करेंगीं।